बाद दोपहर हुई बारिश ने बदला मौसम का मिजाज शहरवासियो को मिली गर्मी से राहत

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर बुधवार को खिली धूप तथा उमस के कारण गर्मी और उसम से परेशान हो रहे लोगो को बाद दोपहर आसमान में गरज के साथ छाए बादल तथा बारिश ने राहत की सांस दी। इस दौरान तेज हवाएं तथा आंधी ने कई लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी। अचानक मौसम खराब होने से बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोग घर लौट गए। हालांकि तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ने से सुबह के समय अधिकतम 32 डिग्री चल रहा तापमान गिरकर 30 डिग्री रह गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अगस्त को फिर से आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।इससे पहले, बुधवार तड़के से ही सूर्य की प्रचंड किरणों ने गर्मी बढ़ा दी थी। सुबह के समय खिली तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दोपहर में भारी उमस से लोग बेहाल हो उठे। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है।