Punjab
ठंडी सुबह के बाद खिली धूप ने लोगो के छुड़ाए पसीने

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर शहर में मंगलवार को सुबह की शुरूआत ठंडी हवाओं के साथ हुई। कुछ ही घंटों बाद धूप खिल गई और गर्मी और उमस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक सप्ताह के अंत में बारिश आने के आसार हैं।मंगलवार को सुबह ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह सैर करने वालों ने ठंडी हवाओं का खूब आनंद लिया। इसके कुछ घंटों बाद ही आसमान में सूर्य की चमक तेज हुई और गर्मी बढ़ने लगी। इसके साथ उमस भी परेशानी का कारण बनने लगी। इस कारण गर्मी से परेशान लोग घरों में दुबके रहे। सुबह बाजार तो खुले परंतु गर्मी के चलते दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा।