Punjab
पार्षद सुशील कालिया ने गंदे नाले की सफाई शुरू करवाई

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर भगत सिंह कॉलोनी से गुजरने वाले गंदे नाले में सफाई का काम शुरू हो गया है। सफाई न होने की वजह से नाला ओवरफ्लो हो जाता था और इसका गंदा पानी रिहायशी इलाकों में घुस जाता है, जिससे आसपास के इलाकों में बदबू फैल जाती है।पार्षद सुशील कालिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गंदे नाले की सफाई डिच मशीन से करवानी शुरु कर दी है। । पार्षद ने मौके पर खड़े होकर गंदे नाले की सफाई करवा रहे है। पार्षद सुशील कालिया ने कहा कि नाले में गंदगी की भरमार होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही थी। फिलहाल नाले की सफाई करवानी शुरु कर दी गई है। नाले के दोनों तरफ दीवार भी बना दी गई है।