Punjab

दो दिन से बंद पड़ी दुकान से चोरों ने हजारों का सामान और कैश चोरी किया

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। रविवार को इकहरी पुली के पास दो दिन से बंद पड़ी दुकान से चोरों ने हजारों का सामान और कैश चोरी कर लिया। इसका पता तब चला जब मालिक सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। शटर उठाते ही वह अवाक रह गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।इकहरी पुली के पास स्थित राघव एंटरप्राइजेज के मालिक रवि शर्मा किशनपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका ग्राफिक डिजाइनिंग का काम है। शनिवार को वह दुकान बंद कर चले गए थे। इसके बाद रविवार को भी दुकान नहीं खोली थी। सोमवार को जब उन्होंने आकर दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और एलुमिनियम का गेट भी टूटा हुआ था। अंदर से ग्राफिक्स बनाने‌ के काम आने वाली प्लेटों के साथ करीब बीस हजार की नकदी भी चोर ले गए हैं। उन्हें कहा कि यह पता नहीं चला है कि चोरी शनिवार या रविवार रात को हुई है, क्योंकि इस बीच वह दुकान पर नहीं आए थे।इधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है। अगर उसमें चोर नजर आते हैं तो उनकी शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button