जिले में कहीं भी भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा:डीसी घनश्याम थोरी

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर डीसी घनश्याम थोरी ने कहा है कि जिले में कहीं भी भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। लोगों को पारदर्शी प्रशासन देने के लिए उन्होंने रविवार को भ्रष्टाचार की शिकायत देने के लिए विजिलेंस विभाग के हेल्पलाइन नंबर 180018001000 पर शिकायत करने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए एडीसी, एसडीएम, जिला रेवेन्यू अधिकारी, आरटीई सब रजिस्ट्रार कार्यालयों के अलावा सेवा केंद्र और खरीद केंद्रों में साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं। अब लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ निजी स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान शारीरिक दूरी के अलावा स्वच्छता नियमों की पालना करने की अपील करते हुए डीसी ने कहा कि सावधानियां बरतकर करोना पर फतह हासिल की जा सकती है। इसके लिए लोगों के सहयोग सहित संयुक्त प्रयास किए जाने की जरूरत है।यह पहला अवसर है जब जमीनों की इंतकाल के लिए तमाम आवेदन की पेंडेंसी क्लियर कर दी गई है। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि इसके लिए पहले से ही सभी पटवारियों को निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत पेंडेंसी को क्लियर कर दिया गया है। इसके अलावा सेवा केंद्रों की पेंडेंसी की मॉनिटरिंग की जा रही है। यहां पर भी प्राथमिकता के आधार पर पेंडेंसी क्लियर की जाएगी।