जहरीली शराब से हुई मौतों पर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर मांगा कैप्टन से इस्तीफा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। अमृतसर में जहरीली शराब पीने से हुईं 90 से ज्यादा मौतों के मामले में आम आदमी पार्टी रविवार को कैप्टन सरकार के विरोध में उतर आई। आम आदमी पार्टी आप जालंधर शहरी इकाई ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर दागी एक्साइज अधिकारियों को मलाईदार पद देने के आरोप लगाते हुए धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की है। आप ने जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग भी की है। पार्टी के जिला जालंधर शहरी के अध्यक्ष डॉ. शिव दयाल माली ने कहा है कि अगर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और जनता को इंसाफ नहीं मिला तो पार्टी लोकहित में संघर्ष तेज करेगी।आम आदमी पार्टी जालंधर शहरी ने रविवार को जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और पंजाब सरकार की नाकामी के विरोध में चारों विधानसभा हलकों में धरना प्रदर्शन किया। जालंधर वेस्ट के बस्ती गुजां, जालंधर सेंट्रल के ज्योति चौक और नगर निगम कार्यालय के समक्ष, नार्थ हलके के दोआबा चौक में और विधानसभा क्षेत्र जालंधर छावनी के मॉडल टाउन स्थित शिवानी पार्क में पार्टी के नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और काली पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।डॉ. शिव दयाल माली ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चुनाव आयोग की तरफ से हटाए गए अधिकारी को डीटीसी नियुक्त किया गया। इसी तरह से लुधियाना में कई गारमेंट कंपनियों की एक्सपोर्ट फ्राड में लिप्त अधिकारी को भी मलाईदार पद दे दिया गया।
डॉ. माली ने कहा कि एक्साइज विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है और वही जहरीली शराब पीकर लोगों के मरने के लिए भी जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद गुटका साहब हाथ में पकड़ कर शपथ ली थी कि 4 सप्ताह में पंजाब में नशा खत्म कर देंगे, लेकिन माझा की घटना ने सारी सच्चाई सामने ला दी है। मौके पर आप पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा, सुभाष भगत उपप्रधान जालंधर जालंधर नार्थ से एससी विंग, हरबंस घई ,ब्यास देव राना उप प्रधान ट्रेड विंग, दर्शन लाल भगत पूर्व पार्षद, अमृतपाल ज्वांइट सेक्रेटरी यूथ विंग, बलवंत भाटिया एससी विंग, विनोद मोदी, सुभाष प्रभाकर, लखबीर सिंह लक्खा हलका इंचार्ज नॉर्थ, करतार सिंह हलका इंचार्ज जालंधर छावनी, इंदरवंश चड्ढा, राजविंदर कौर महिला विंग दोआबा, रमनीक रंधावा कोआर्डिनेटर एवं यूथ विंग के अध्यक्ष तरनदीप सिंह सन्नी मौजूद थे।