Punjab

कूड़े की लिफ्टिंग देर से होने के कारण कई जगह लगे रहे गंदगी के ढेर

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर सोमवार को रक्षाबंधन के कारण शहर में कूड़े की लिफ्टिंग काफी देरी से शुरू हुई। इस कारण सभी प्रमुख डंप कूड़े से भरे रहे रविवार को वर्कशॉप से गाड़ियां ही नहीं निकली थीं जिस कारण कूड़ा नहीं उठाया जा सका था।जोशी अस्पताल नकोदर रोड पर, खालसा स्कूल के पास प्रताप बाग डंप, प्लाजा चौक डंप, मॉडल टाउन समेत सभी बड़े डंप कूड़े से भरे पड़े हैं। नकोदर रोड और जोशी अस्पताल के पास तो डंप के हालात ऐसे हो गए थे की पूरी सड़क ही कवर हो गई है।

कूड़े की लिफ्टिंग देर से होने के कारण कई जगह लगे रहे गंदगी के ढेर

नकोदर रोड पर सिर्फ एक गाड़ी निकलने की जगह ही बची थी। रक्षाबंधन के दिन लोगों को सुबह-सुबह कूड़े के दर्शन करने पड़े। मंगलवार को भी कूड़ा लिफ्टिंग प्रभावित रह सकती है। कारण यह है कि रोजाना डंप पर 500 टन कूड़ा आता है। इसे उठाना एक दिन में संभव नहीं होता क्योंकि पहले ही काफी कूड़ा डंपों पर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button