Punjab

नए एसएसपी सतिंदर सिंह ने संभाला चार्ज

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। जालंधर देहात पुलिस के नए एसएसपी सतिंदर सिंह ने शनिवार को चार्ज संभाल लिया है। यहां से ट्रांसफर हुए एसएसपी नवजोत माहल ने उन्हें चार्ज सौंपा। चार्ज लेने के बाद एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि देहात क्षेत्र में नशा व अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।साल 1990 में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस ज्वाइन करने वाले एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि देहात क्षेत्र में लोगों से तालमेल कर अपराध काे खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी भी उनकी प्राथमिकता रहेगी और इस दौरान लगातार ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की भलाई के लिए भी नए कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button