Punjab

गुंडागर्दी: दर्जनभर हमलावरों ने करियाने की दुकान पर की तोड़फोड़

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। जालंधर में थाना डिवीजन नंबर पांच से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की। दर्जनभर से ज्यादा हमलावरों ने एक किराना की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और दुकान के मालिक मेजर सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया। करीब बीस मिनट तक हमलावर सरेआम तोड़फोड़ करते रहे, लेकिन पास ही स्थित थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हमलावरों के जाने के बाद दुकान मालिक मेजर सिंह ने पुलिस को सूचित किया। थाना पांच के एएसआई मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में करियाना दुकान के मालिक मेजर सिंह ने बताया कि पास ही स्थित एक इलाके में रहने वाला एक युवक दो-तीन दिन पहले उनसे सामान लेकर गया था। आज दोपहर करीब एक बजे वह फिर से दुकान पर आया और बोला कि उसका सौ का नोट यहां पर रह गया था, वह वापस दो। जब उन्होंने कहा कि दो दिन पहले यहां पर कोई पैसा नहीं रह गया था और दो दिन बाद वह क्यों पूछने आया है। इसी बात पर उस युवक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो उसने अपने साथी बुला लिए। जिन्होंने आते ही बेसबैट और अन्य हथियारों से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया और घायल कर दिया। थाना पांच के एएसआइ मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button