कम नंबर आने के कारण पिता ने डांट दिया तो बेटे ने कर ली आत्महत्या

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। जालंधर में गुरुवार दोहपर एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घर के विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस को दिए बयान में उसके पिता का कहना है कि वह पढ़ाई में कमजोर था। कंपार्टमेंट आने के चलते थोड़ा पढ़ाई की तरफ ध्यान देने के लिए ही कहा था। अचानक उसने पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर उठाया और अपनी कनपटी पर रखकर गोली मार ली। बहरहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।मृतक युवक की पहचान बस्ती शेख के 20 वर्षीय मंथन शर्मा उर्फ माणिक पुत्र चंद्रशेखर शर्मा के रूप में हुई है। वह डीएवी कॉलेज में बीबीए का छात्र था। एक कार्यकर्ता के रूप में आरएसएस से जुड़े शहर के कैमिस्ट शॉप ऑनर चंद्रशेखर का कहना है कि माणिक को परीक्षा में कंपार्टमेंट आया गया था। इसी के चलते उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था। इसके बाद न जाने उसके मन में क्या आया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। आनन-फानन में माणिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस मामले की जांच में जुटे थाना डिवजीन पांच के प्रभारी का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर गहराई से तफ्तीश शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक परिजन उसे पढ़ाई में कमजोर बता रहे थे।