Punjab
हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप मालिकाें ने सुबह अाठ बजे से पंप रखे बंद

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। जालंधर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब की तरफ से दी गई हड़ताल की कॉल के चलते शहर के पेट्रोल पंप सुबह 8:00 बजे से बंद रखे गए हैं। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पंप पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री नहीं कर रहे हैं। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की तरफ से अपने पदाधिकारियों की टीमें बनाकर शहर के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही हैं, ताकि सभी पंप बंद रखे जाएं और हड़ताल को सफल बनाया जाए।