Punjab
सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। भगवान शिव को अति प्रिय सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के मंदिरों में बने शिवालय में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान शिव की पूजा करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की आमद मंदिरों में शुरू हो गई। उधर, सुबह से ही खिली धूप के बावजूद शिव भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी।इस दौरान शिव भक्तों ने बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, दूध, फल तथा फूलों के साथ भगवान शिव की पूजा की। सावन माह में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत का फल वर्ष भर में आने वाले सोमवार को रखे जाते व्रत के समान मिलता है। यही कारण है कि भगवान शिव का व्रत रखने के लिए शिव भक्तों को सावन महीने का इंतजार वर्ष भर रहता है।