शादी के लिए प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर बस्ती दानिशमंदा के रसीला नगर में शादी की मांग को लेकर एक युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है। उसकी मांग है कि जब तक लड़के से उसकी शादी करवाने की बात नहीं मानी जाती, धरना जारी रहेगा। लड़की ने कहा कि अब लड़के के घरवालों कह रहे हैं कि उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह खुद उसे ढूंढ़ें और शादी कर ले। युवती का कहना है कि इस बारे में उसने पुलिस में भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोई रास्ता न देख उसे प्रेमी के घर के बाहर आकर धरने पर बैठना पड़ा है।लड़की ने बताया कि वह प्रेमी लड़के को स्कूल के समय से जानती है। पिछले 5 साल से उनके बीच प्रेम संबंध हैं। जब भी वह उससे शादी के लिए कहती है तो वह टाल देता है। उसने इस बारे में लड़के के घरवालों को भी बताया लेकिन उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया। प्रेमिका का कहना है कि उसने बुधवार को थाना डिवीजन नंबर पांच में इस संबंध में शिकायत दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने उसकी रिपोर्ट ले ली लेकिन लड़के वालों पर कोई एक्शन नहीं हुआ।धरने पर बैठी प्रेमिका ने बताया कि वह पहले भी यहां आई थी। तब उसके साथ लड़के के परिवार वालों ने मारपीट की थी। अब वह तब तक यहां से उठकर नहीं जाएगी, जब तक इस बारे में पक्का फैसला नहीं किया जाता। लड़की ने कहा कि उसकी उम्र 19 साल है और शादी में किसी तरह की दिक्कत नहीं है।