Punjab

फेस्टिवल सीजन आफ होने से भी प्रभावित हुआ कारोबार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर । जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है। और वेडिंग व फेस्टिवल सीजन आफ होने के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रहे है 30 जून को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भले ही सभी मार्केट खोल दी गई है, लेकिन लोगों की खरीद क्षमता न होने के चलते अधिकतर बाजार सूने पड़े हुए है। कई दुकानदार तो दिन भर बाैहनी भी नहीं कर पा रहे है। जिसके चलते दुकानदार दुकानें बंद करने का समय रात 8 की बजाये शाम 6 बजे करने की मांग करने लगे है। बाजारों के हालात यह है कि दिन भर अति व्यस्त रहने वाले बाजारों में भी ग्राहकों का टोटा है।वेडिंग तथा फेस्टिवल सीजन को भी विराम लग गया है। जिसके चलते बाजारों में ग्राहकों की कमी पाई जा रही है। दुकानदार बताते है कि इन दिनों में लोग खरीददारी करने से भी परहेज कर रहे हैं। जिसका असर बाजारों के कारोबार पर पड़ रहा है। ऊपर से कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू तथा लॉकडाउन के बीच मंदी की मार झेल रहे लोग इन दिनों जरूरी खरीदारी को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की शॉपिंग नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button