180 ग्राम अफीम और 10 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर काबू

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । सीआईए स्टॉफ-1 की टीम द्वारा गश्त दौरान एक नशा तस्कर को काबू किया गया है। जेल से जमानत पर छूटते ही लड्डू नामा का आरोपित फिर से हेरोइन और अफीम बेचने लगा। सीआईए स्टाफ ने उसे हरदयाल नगर से काबू कर लिया है। युवक से हेरोइन व अफीम के साथ कंप्यूटराइज्ड तराजू भी बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम हरदयाल नगर की तरफ जा रही थी। जब वे 2 नंबर गली के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोककर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसकी जेब एक छोटा पर्स निकला। उसकी तलाशी लेने पर अंदर से 180 ग्राम अफीम और 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा एक छोटा कंप्यूटराइस्ज बैलेंस और छोटे प्लास्टिक के लिफाफे भी बरामद हुए। इससे साफ हो गया कि वह हेरोइन व अफीम आगे लोगों को बेचता था। पुलिस ने आरोपित हरदयाल नगर गली नंबर 2 के रहने वाले विजय कुमार उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ा है। उसके बाद पिता के साथ प्रिंटिंग का काम करने लगा था। पिता की मौत के बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और नशा करने लगा। वह खर्च की पूर्ति के लिए नशा बेचने भी लगा और इस मामले में जेल भी जा चुका है। पिछले महीने ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।