Punjab

पुलिस थाने से महज थोड़ी दूरी पर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

विशाल भगत की रिपोर्ट 

फिल्लौर(जालंधर)। फिल्लौर में पुलिस थाने से महज थोड़ी दूरी पर बुधवार को बाजार में दो गुटों जमकर मारपीट हुई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक एक युवक को छोड़कर बाकी सभी वहां से फरार हो गए। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है। दूसरी ओर यह सारी घटना बाजार में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन बावजूद इसके वारदात की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इस बारे में एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज ले ली है और उसमें से झगड़ा करने वाले बाकी युवकों की फोटो निकलवाकर पहचान की जा रही है। इसके बाद उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की वजह भी इस युवक से पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button