Punjab

कैंट से गढ़ा और जाने वाली खस्ताहाल सड़क दे रही है हादसों को निमंत्रण

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर कैंट । जालंधर कैंट से गढ़ा को जाने वाली खस्ताहाल सड़क बरसात के दिनों में हादसों को निमंतरण दे रही हैं और प्रशासन है कि इस ओर ध्यान देने की बजाय गहरी नींद सो रहा है। लंबे समय से इस टूटी सड़क को बनाया नहीं गया है। राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क इतनी बदहाल बनी हुई है जहां से पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है।

जिस कारण यह सड़क दिन प्रतिदिन टूटती ही गई और अब नौबत यह आ गई कि पूरी सड़क गड्ढों में बदल गई और अब गड्ढों में सड़क रह गई। इन गड्ढों को लोग खुद मलबे से भरते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में गड्ढों में भरा मलबा भी हादसों को बुलावा देता है। इस को बनाने की जिम्मेवारी न तो कैंट बोर्ड प्रशासन लेता है और न ही निगम। लोगों का कहना है कि यह कभी लिंक रोड था जो नूरमहल के से जालंधर को आता था। जिस कारण अब न तो निगम और न ही कैंट बोर्ड इस रोड को बनाने की जिम्मेवारी लेता है। आपको बता दे कि सबसे अधिक व्यस्त रोड माना जाता है और अधिकतर कैंट से जालंधर को जाने वाले लोग इसी रोड से गुजरते हैं। लोगों ने प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि वह इस रोड को जल्द बनाये ताकि लोगों को आने वाली परेशानी को दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button