Punjab

अवैध कॉलोनियों से फीस वसूली के लिए बिल्डिंग एडहॉक कमेटी ने मेयर राजा को दिया मेमोरेंडम

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर नगर निगम की टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहॉक कमेटी की मीटिंग शुरू होने से पहले मेंबरों ने मेयर जगदीश राज राजा को मेमोरेंडम देकर अपील की है कि अवैध कॉलोनियों से फीस वसूली के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता वाली सैंक्शन कमेटी की मीटिंग जल्द करवाई जाए।जिन अवैध कॉलोनियों की मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं उनसे अभी 90 फीसद फीस वसूली जानी है। ऐसे में बिल्डिंग एडहॉक कमेटी ने स्टाफ पर दबाव बनाया हुआ है कि फीस लेने का काम शुरू किया जाए। बिल्डिंग अधिकारियों ने कहा है कि फीस तभी वसूली जा सकती है जब कमिश्नर की अध्यक्षता वाली सैंक्शन कमेटी इसकी मंजूरी देगी।मंगलवार को होने वाली मीटिंग में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों से कहा गया है कि वह अपनी चालान बुक भी लेकर आएं ताकि पता चल सके कि पिछले अाठ साल के दौरान किन-किन लोगों के चालान काटे गए हैं और उन पर क्या कार्रवाई हुई है। चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा मेंबर सुशील कालिया, डॉली सैनी और मनमोहन सिंह ने कहा कि निगम स्टाफ केवल चालान तो काटता है लेकिन उसके बाद अगली कार्रवाई नहीं करता और ना ही जुर्माना वसूला जाता है।

Related Articles

Back to top button