Punjab
शॉर्ट सर्किट से घर को लगी आग सारा सामान जलकर राख

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर बस्ती दानिशमंदा लसुडी मोहल्ले से कादिया नहर की तरफ जाते रोड पर बीती देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया और परिवार बाल-बाल बचा खलील पुत्र रफीक अहमद ने बताया कि वह ट्यूबल पर बनी एक कमरे में रहता है साथ ही उन्होंने एक सैड डाल रखी है बीती रात बारिश और हवा चल रही थी इसी दौरान घर में बिजली की चिंगारी निकली जिस कारण आग लग गई देखते ही देखते हवा के कारण आग ने पूरा जोर पकड़ लिया घर में एक गैस सिलेंडर पढ़ा था जो आग लगने के कारण फट गया घर में जितना भी समान था सारा जलकर राख हो गया वह लक्कड़ में कढ़ाई का काम करके अपने परिवार का पेट पालता था इस आग लगने के कारण उसके घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।