Punjab
किसानों को बांटे आयुष्मान सेहत बीमा योजना के फॉर्म

विशाल भगत की रिपोर्ट
करतारपुर पंजाब सरकार की तरफ से आयुष्मान सेहत बीमा योजना के जरिए किसानों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। मार्केट कमेटी जालंधर के चेयरमैन राजू अरोड़ा की अगुआई में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी सुखदीप सिंह, वाइस चेयरमैन प्रदीप कुमार दीपा भी मौजूद थे।इस दौरान किसानों तथा आढ़तियों को बीमा स्कीम के अंतर्गत लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। चेयरमैन राजू अरोड़ा चेयरमैन ने कहा कि कोई भी किसान एक जनवरी 2020 के बाद बेची गई फसल का जे फार्म तथा एक नवंबर 2019 से मार्च 2020 तक चीनी मिलों को बेचे गन्ने की पर्ची के साथ इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा जारी रजिस्टर्ड फार्म किसानों व आढ़तियों को बांटे गए।