Punjab

हथियारबंद बदमाशों ने लूटी जवैलर की दुकान, मालिक को दी जान से मारने की धमकी

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर जालंधर के नजदीकी करतारपुर में आज कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक एक जवैलर की दुकान में जा कर लाखों की लूट की। जिसके बाद करतारपुर में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के करीब 12.00 बजे गंगसर बाजार में माता शीतला मंदिर के नजदीक स्थिति हनी ज्वेलर्स की दुकान से दो लुटेरे पिस्तौल लेकर जा घुसे और दुकान के मालक को जान से मारने की धमकी देकर गहने और नगदी लूट ली गई। दुकान के मालिक हनी वर्मा ने बताया कि दो लुटेरे जिनके हाथ में पिस्तौल थे दुकान में आए और आते ही मुझे सब कुछ उनके हवाले करने को बोला। मैने उनका विरोध करने की कोशिश की तो उन्होनें मुझे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन, ब्रेसलेट, कड़ा और 50,0000 की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। हनी के अनुसार लुटेरे 5-6 लाख रुपए का माल लूट कर फरार हो गए। हालांकि दुकान की तिजोरी में पड़े कीमती गहने बच गए। लूट की ये सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारात के बाद लुटेरे फरार हो गए वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पंहुची तब तक लुटेरे फरार हो कर दूर पंहुच चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद करतारपुर में दहशत फैल गई है।

Related Articles

Back to top button