सावन माह का तीसरा सोमवार, मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए कियेगए व्यापक प्रबंध

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। भगवान शिव को अति प्रिय सावन माह का तीसरा सोमवार 20 जुलाई को है। 20 जुलाई को ही सावन का तीसरा सोमवार होने के साथ पूर्णमासी तथा सोमवती अमावस्या भी है सावन माह के दौरान व्रत रखने वाले शिव भक्तों की सोमवार के दिन मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिसके तहत श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक तथा स्वच्छता नियमों की पालना करवाने के लिए बाकायदा वेलेंटियर्स तैनात किए जाने की योजना है।भगवान शिव की आराधना करने के दौरान अन्य पूजा सामग्री के साथ साथ बिल पत्र तथा भांग भी अर्पित की जाती है। जिसे लेकर सावन के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले रविवार को गोपाल नगर, भगवान बाल्मीकि चौक तथा मॉडल टाउन के पास लगी रेहड़ियों पर इनकी खासी मांग रही। हालांकि रविवार को लॉकडाउन होने के चलते अधिकतर इलाकों में सावन का बाजार नहीं सज सका। जिससे उक्त समान बेचने वाले तथा शिव भक्तों को परेशानी हुई।