Punjab
शहर के 11 स्थानों से मिला डेंगू लारवा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । ’स्वास्थ्य विभाग के लारवा विरोधी सैल की तरफ से शहर की अलग -अलग स्थानों से 11 स्थानों पर डेंगू लारवा की पहचान की गई।लारवा विरोधी सैल जिस में राज कुमार, डेविड मसीह, अमित कुमार,जसविंदर सिंह,सुखजिंदर सिंह, विनोद कुमार ,कमलदीप और अन्य मौजूद थे , जिन्होनें दीप नगर, शहीद भगत सिंह कलोनी,रैस्ट हाउस और मधुबन कालोनी में जांच की । जांच दौरान लारवा विरोधी सैल की टीमों की तरफ से 157 घरों और 53 कूलरों और 121 फ़ाल्तू चीजों की जांच की गई।इस अवसर पर डा.सतीश कुमार ने लोगों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि इन स्थानों पर मच्छरों के डेंगू लारवा पैदा किया जाता है जिससे डेंगू ,मलेरिया आदि जैसी कई बीमारियाँ पैदा होती हैं। उन्होनें बताया कि इस जांच का मुख्य मंतव्य डेंगू लारवा के पैदा होने वाले स्थानों की पहचान करना है।