बाहर वाली के चक्कर में घर वाली को पीटकर किया लहूलुहान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । जालंधर अशोक विहार मास्टर कॉलोनी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति ने बाहर वाली के चक्कर में अपनी पत्नी को पीटकर लहूलुहान कर दिया घायल हालत में महिला इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे करनजीत कौर पत्नी सरबजीत सिंह ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी सरबजीत सिंह के साथ हुई थी उनकी दो बेटियां हैं कुछ समय से पति की हरकतों पर उसे शक हुआ तो उसे पता चला कि मॉडल टाउन में रहने वाली एक महिला के साथ उसके अवैध संबंध है इस बात का पता लगने पर वह उस महिला के घर पहुंच गई बस इसी बात को लेकर पति ने उसे मारपीट करनी शुरू कर दी रस्सी लेकर उसे जान से मारने के लिए उसका गला दबा दिया इस मारपीट में वह लहूलुहान हो गई थाना एक ही पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है हालांकि पति ने जिस बेरहमी से अपनी पत्नी को पीटा वह सारा माजरा उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया लेकिन पति इतना शातिर था कि घर से डीवीआर लेकर फरार हो गया।