कॉलोनियों में घुसा बस्ती पीर दाद रोड सीवरेज का पानी

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। बस्ती पीर दाद रोड पर बसी कॉलोनियों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो कर रहा है। बस्ती पीर दाद रोड से लेदर कांप्लेक्स रोड तक पुली के पास पहले सीवरेज के कारण काफी मुश्किल थी। इसे ठीक करने के लिए तकनीकी रूप से पानी डायवर्ट किया गया है। मेन रोड पर तो हालात पहले से सुधरे हैं लेकिन इसका असर अब कॉलोनियों में नजर आना शुरू हो गया है। कॉलोनियों में सीवरेज का पानी बैक मार रहा है जिससे घरों के बाहर पानी जमा हो गया है।समस्या को लेकर भाजपा नेता अनूप सरीन ने कहा कि घरों में रहना मुश्किल हो रहा है और बीमारियां बढ़ने का खतरा हो गया है। अनूप ने कहा कि बस्ती पीर दाद इलाके में नगर निगम के मिसमैनेजमेंट से मुश्किल बढ़ गई है। नगर निगम निगम ने इसे जल्द ठीक ना किया तो इलाके के लोगों को लेकर नगर निगम का घेराव किया जाएगा। हम सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।