Punjab

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर और उनकी टीम को मिला “गोल्ड सर्टीफिकेट”

विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर।  मिशन फतेह के तहत जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और उनकी टीम को Gold Certificate से नवाजा गया। इस मौके भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाई गई इस मुहीम के तहत शहरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए अवगत करवाया गया है। इसी के साथ उन्होंने सभी शहरवासियों का भी धन्यवाद किया।बता दें कि, कैप्टन सरकार द्वारा चलाई गई मिशन फतेह मुहीम के तहत पंजाब भर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही इस माहमारी से दूर रहने और इससे बचाव के तरीके बताए जाते हैं। इस काम की जिम्मेदारी कैप्टन सरकार ने पंजाब पु्लिस को सौंपी है और हर जिले की पुलिस अपनी इस ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर और उनकी टीम को मिला “गोल्ड सर्टीफिकेट”

Related Articles

Back to top button