Punjab
जालंधर के नागरे फाटक पर चली गोली

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । महानगर में पड़ते मकसूदा मंडी के पिछले गेट पर पड़ते नागरा फाटक पर गोली चलने का समाचार प्राप्त हुआ है बताया जा रहा है कि ये गोली झगड़े के दौरान भागते हुए किसी ने चलाई है। गौरतलब है कि गत रात्रि हुए युवक के मर्डर का मामला अभी ट्रेस नहीं हुआ उसके ऊपर गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।