Punjab

सड़क निर्माण के लिए जारी खुदाई के दौरान निकला कुआं

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर किला मोहल्ला में सड़क निर्माण के दौरान खुदाई करते समय कुआं निकलने पर हर कोई हैरान है। यह कुआं घर के बाहर हैं और करीब 30 फीट गहरा है। जैसे ही खुदाई में कुआं निकलने की बात फैली, आसपास के लोग इसे देखने के लिए जुटने लगे।मौके पर पार्षद सलिल बाहरी ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले भी इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन उस समय खुदाई की गहराई कम होने के चलते कुएं का पता नहीं चल सका था। अब खुदाई के दौरान कुआं निकलने के बाद सड़क निर्माण के लिए खुदाई की सतह बढ़ाने का फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि अभी तक चार इंच गहरी खुदाई की जा रही थी, अब इलाके में 6 इंच गहरी खुदाई की जाएगी, जिससे इलाके में संभावित अन्य कुओं का भी पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन फीट चौड़ा व 30 फीट गहरे कुएं को सड़क निर्माण में निकालेे गए मलबे से भरा जाएगा।

सड़क निर्माण के लिए जारी खुदाई के दौरान निकला कुआं

Related Articles

Back to top button