थोड़ी देर की बारिश से शहर की सड़कें बनी तालाब

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । शनिवार को हुई मानसून की बारिश ने लोगो जहा गर्मी से राहत दी वही मानसून इतना मेहरबान हुआ कि शहर पानी पानी हो गया। शहर के अधिकांश इलाके सीवरेज की सफाई न होने के कारण जलमग्न हो गए।शनिवार को को हुई कुछ समय की झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी गाँधी कैंप के साथ लगते कई इलाकों राम नगर दाना मंडी आदि की सड़के जरा सी बारिश पढ़ने से तालाब जैसी हो गई। कई जगह सड़कों और मुहल्लों मे जलभराव होने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। और आज हुई जरा सी बारिश ने पालिका प्रशासन की जल निकासी की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। गाँधी कैंप के सीवरेज और नालो की सफाई ना होने से वार्ड 65 की सड़कें घंटे की बारिश में ही जलमग्न हो गई।प्रशासन हर बार दावे करता है कि मानसून में शहर में जलभराव की नौबत नहीं आएगी। लेकिन हर बार मानसून प्रशासन के दावे फेल कर देता है। मानसून के आगमन से पहले शहर में की जा रही साफ-सफाई का कोई असर नहीं दिखा कमोबेश शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति रही।बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कें भी जलमग्न हो गई, इससे सड़कों पर वाहन दौड़ने की बजाय रेंगते नजर आए। लोगो का कहना है की शहर में बरसात के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। जिस वजह से बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर रहा है। शहर की सड़कों पर पानी नहीं भरे, इसके लिए नगर निगम और प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे कि लोगों दिक्कत नहीं उठानी पड़े।