जी टीवी के शो “कुमकुम भाग्य” के सेट पर लगी आग

मुम्बई से शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट
ज़ी टीवी का लोकप्रिय टीवी शो “कुमकुम भाग्य” की शूटिंग किलिक निक्सन स्टूडियो में चल रही थी। सेट पर अचानक आग लगने से शूटिंग रोक दी गई है। इस धारावाहिक का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसकी निर्मात्री एकता कपूर हैं।
सूत्रों के अनुसार, किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।आग लगने की जानकारी होते ही वहाँ मौजूद सभी लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और कास्ट एंड क्रू के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अनुमान के मुताबिक “आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना है। लेकिन फिलहाल कोई कारण स्पस्ट नहीं है। ”
आपको बता दें कि, इससे पहले इसी किलिक निक्सन स्टूडियो में “कसौटी ज़िन्दगी के” धारावाहिक की शूटिंग के दौरान कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद शूटिंग बंद कर दी गई थी। तीन दिनों के ठहराव के बाद पुनः किलिक निक्सन स्टूडियो में शूटिंग कार्य आज ही शुरू किया गया था और अब आग लगने के बाद फिर यहाँ पर शूटिंग को बंद कर दिया गया है। (वनअप रिलेशंस = oneuprelations)