Punjab

सेहत विभाग ने शराब के तीन सैंपल भरे

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर कोरोना काल में लॉकडाउन खुलने के बाद सेहत विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को सेहत विभाग की टीम ने शराब के तीन सैंपलों सहित आदा दर्जन खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे।जिला सेहत अधिकारी डॉ. एसएस नांगल ने बताया कि फूड सेफ्टी अफसर रोबिन कुमार तथा रमन विरदी की टीम ने शहर के विभिन्न शराब के ठेकों, ढाबों तथा दुकानों का दौरा किया। इस दौरान शराब के तीन सैपलों के अलावा चिकन सलमानी, सरसों का तेल तथा शरबत के एक-एक सेंपल भरे। उन्होंने कहा कि सैंपलों की रिपोर्च आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button