शराब पिलाकर पीपल का पेड़ काटा, विरोध में उतरी शिवसेना हिंद

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर शहर की घनी आबादी के बीच करीब चार दशक से एक बिल्डिंग में प्रतिस्थापित हुए पावन पवित्र पीपल के पेड़ को बेरहमी के साथ काट दिया गया। विडंबना यह है कि घटनास्थल पर शराब की खाली बोतलें तथा वाटर कूलर भी बरामद हुआ जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि पवित्र पीपल के पेड़ को शराब पिलाकर काटा गया है।
मामले की सूचना मिलते ही शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष इशांत शर्मा पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घटना का विरोध किया। इशांत शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को ब्रह्मा का स्वरूप माना गया है। यही कारण है कि हिंदू मंदिरों में पवित्र पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है। जबकि बाजार शेखा में पिछले करीब चार दशक से स्थापित इस पवित्र पीपल के पेड़ को एक निजी बिल्डिंग मालिक व ठेकेदार की मिलीभगत से तोड़ा गया है। जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
विडंबना यह है कि पूरे घटनाक्रम को शराब पिलाने के बाद अंजाम दिया गया है। मौके पर बरामद शराब की खाली बोतलें, वाटर कूलर तथा खारे की बोतलें इस बात की गवाही दे रही हैं कि घटना को अंजाम देने से पहले शराब पीने पिलाने का दौर चला है। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी के दोआबा अध्यक्ष मनीष भारी प्रदेश प्रवक्ता सुभाष महाजन विनय कपूर सहित कई नेता साथियों सहित मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस डिविजन नंबर चार की पुलिस ने इशांत शर्मा तथा सुभाष महाजन के बयानों पर शिकायत दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के बाद एफ आई आर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर इशांत शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करके उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा पार्टी स्तर पर संघर्ष की रणनीति तय करने को विवश होंगे।