Punjab

विधायक बेरी ने वीरवार को मीडिया के सामने खोला होटल का हॉल नहीं निकला सरकारी राशन

विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर । विधायक राजिंदर बेरी ने वीरवार को मीडिया की मौजूदगी में होटल का हॉल खोला। हॉल में 20 से 25 राशन के पैकेट पड़े थे लेकिन इनमें से सरकारी राशन कार्ड से जुड़ा कोई पैकेट नहीं था।विधायक बेरी ने कहा कि यह वह पैकेट हैं जो उन्हें एनजीओ और दोस्तों ने सहयोग करके भेजें हैं। उन्होंने कहा कि उनके हलके में 8000 से ज्यादा लोगों को राशन के पैकेट बांटे गए हैं। यह पैकेट फूड सप्लाई ऑफिस के अधिकारियों और मुलाजिमों ने भिजवाए हैं जिसका पूरा रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि यही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता, जो लोगों की मदद कर रहे थे, उनके सहयोग से भी लंगर और राशन बांटा गया हैविधायक राजिंदर बेरी ने कांग्रेसी नेता गुरनाम सिंह मुल्तानी, विपन चड्ढा बब्बी, शाैरी चड्ढा, शमशेर खैहरा, मनदीप जस्सल की मौजूदगी में कहा कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया राजनीतिक तौर पर हाशिये पर हैं, इसलिए सस्ती शोहरत पाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कालिया खुद लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर में बैठे रहे। कभी बाहर नहीं निकले। अब कोरोना काल में जो लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं, उन पर उल्टे-सीधे आरोप जड़ रहे हैं। जनता सब जानती है, वह उनके इस सियासी दांव में नहीं फंसने वाली हैै‌

Related Articles

Back to top button