Punjab

दुष्कर्म मामले में एससी कमीशन ने लिया संज्ञान

विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर ।  जालंधर जिले के तल्हन गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पंजाब एससी कमीशन ने संज्ञान लिया है। गुरुवार शाम चेयरपर्सन तेजिंदर कौर के निर्देश पर कमीशन के ज्ञान चंद और प्रभदयाल ने गांव पहुंचकर पीड़ित लड़की व उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कमीशन उनकी हर तरह की मदद करेगा और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद करेगा।तल्हन की रहने वाली शिकायतकर्ता लड़की के अनुसार वह बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपनी छोटी बहन के साथ मोबाइल फोन की दुकान पर बैटरी लेने गई थी। इसी बीच वहां गांव का ही 60 साल का भूपिंदर सिंह मिला और दुकान पर आने का कारण पूछा। बैटरी घर में होने का बहाना बनाकर वह दोनों बहनों को अपने साथ एक अधूरे बने मकान में ले गया। वहां वरिंदर सिंह नाम का लड़का भी मौजूद था। उसने उसकी छोटी बहन को बातों में उलझा लिया। इसी बीच भूपिंदर पीड़िता को घर की दूसरी मंजिल पर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।थाना पतारा प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर भूपिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, वह फरार है। एससी कमीशन के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और निश्चित समय के अंदर उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाए। उन्होंने एससी, एसटी एक्ट अधीन पीड़िता को मुआवजे की राशि भी जल्द देने को कहा। इस मौके पर जिला भलाई अफसर राजिंदर सिंह को कहा गया कि सारी कार्रवाई कर निश्चित समय में मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button