Punjab
खड़ी गाड़ी से तेल चोरी करने वाला पकड़ाया

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर छावनी : सूची पिंड के पास सिग्नल न मिलने से आउटर पर खड़ी टैंकर वाली गाड़ी से तेल चुराते दो व्यक्तियों को पुलिस ने काबू कर 40 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सुधीर राम व शंकर राम के रूप में हुई।आरपीएफ के थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जम्मू से दिल्ली की ओर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को गुजारने के लिए तेल वाली गाड़ी को आउटर पर खड़ा किया गया है और वहां से उक्त दोनों आरोपित टैंकरों से तेल चुरा रहे थे। इस दौरान दोनों आरोपितों को काबू कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।