एनआईटी में 3 माह के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर, 800 बेड की व्यवस्था

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी के आदेश के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 3 माह के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। एनआईटी का ब्लॉक ए व एफ इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 800 बेड की व्यवस्था की गई है। मरीजों के आने-जाने के लिए गेट नंबर एक रिजर्व रहेगा।प्रशासनिक आदेश के मुताबिक एनआईटी के दो ब्लॉक को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने के अलावा यहां मरीजों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए कोविड केयर मैनेजमेंट कमेटी गठित कर दी गई है। वहीं स्टूडेंट्स व स्टाफ को इंस्टीट्यूट के गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों की जिंदगी बचाने व बेहतर इलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। एनआईटी को हालिया स्थिति को देखते हुए तीन महीने के लिए कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। अगर महामारी जारी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।इसका प्रेसिडेंट जेडीए की एस्टेट अफसर नवनीत बल को बनाया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरिंदर सिंह इसके मेंबर सेक्रेटरी होंगे। इसके अलावा करतारपुर के डीएसपी सुरिंदर पाल सिंह, एनआईटी के रजिस्ट्रार एसके मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ इलेक्ट्रिकल जतिंदर अरुण, पावरकॉम के सहायक एक्सईएन राम लाल, जालंधर वेस्ट बीडीपीओ दफ्तर के जेई अश्विनी गेरा, करतारपुर के एएफएसओ जगमोहन सिंह, ईटीओ पवन व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कंस्ट्रक्शन डिवीजन टू के एसडीओ सोमनाथ वर्मा बतौर मेंबर शामिल होंगे।