अवैध निर्माण गिराने गई बिल्डिंग डिपार्टमेंट की टीम को बंधक बनाया

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । लद्देवाली एरिया में अवैध निर्माण गिराने गई बिल्डिंग डिपार्टमेंट की टीम को कांग्रेसी नेताओं बंधक बना लिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ को छुड़ाया और वापस ऑफिस भेजा। नगर निगम की इस टीम में शामिल एटीपी राजेंद्र शर्मा इंस्पेक्टर अरुण खन्ना ने जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचे तो यूथ कांग्रेस के विधानसभा हलका प्रधान प्रवीण पहलवान और उनके साथियों ने नगर निगम टीम को घेर लिया।कांग्रेसी नेताओं ने बिल्डिंग ब्रांच की टीम को कार्रवाई करने से रोका और एक घंटे तक वहीं पर बैठाए रखा। बिल्डिंग ब्रांच ने पुलिस को सूचना दी तो थाना रामामंडी के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया और टीम को वापस भेज दिया। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम की टीम के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि बिल्डिंग ब्रांच बड़े लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय छोटे-छोटे मकान गिराने आ जाती है।बता दें कि इस इलाके में बन रही एक इमारत को लेकर नगर निगम को शिकायत मिली थी जिसके बाद टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। कांग्रेसी नेताओं ने पीछा करके नगर निगम की जीप को घेरा और स्टाफ को वही रोक लिया इस बीच काफी तीखी बहस भी हुई लेकिन कांग्रेसी इस बात पर अड़े रहे कि वह कार्रवाई नहीं होने देंगे।