Punjab
हुक्का बार में पुलिस की रेड, मालिक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पंकज शर्मा की रिपोर्ट
जालंधर। इनकम टैक्स कॉलोनी रोड पर स्थित बब्बी बार एंड लॉ्ज में रेड करके पुलिस ने कई रईसजादों को दबोचा है। उक्त बार में सरेआम लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।बार मालिक पर पुलिस ने कार्यवाही करते हिए मालिक समेत 5 लोगों पर अलग-अलकग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त बार से 6 हुक्के समेत अन्. नशीली वस्तुएं बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी, मॉडल टाउन ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों में 20 वर्ष से कम लोग भी शामिल थे और नाबालिग होने के कारण उनके मां- बाप को बुलाकर चेतावनी भी दी गई। गौरतलब है कि सरकार ने अभी बार खोलने की मंजूरी नहीं दी है, फिर भी कुछ बार मालिक नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ा रहे है।