Punjab
नगर निगम के एंट्री गेट पर मे शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । बुधवार को निगम की एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। नगर निगम प्रशासक ए कांप्लेक्स में सिर्फ एक ही गेट से एंट्री होगी और वहां पर पहले बुखार की जांच की जाएगी। इसके लिए स्टाफ तैनात कर दिया गया है। नगर निगम के जितने मुलाजिम हैं उनकी भी जांच की जा रही है।
नगर निगम के सभी ब्रांच का शेड्यूल तय किया गया है कि कौन सी ब्रांच किस दिन को खुलेगी। जिस दिन कौन सी ब्रांच खुलेगी उस दिन उसी से संबंधित लोग नगर निगम में एंट्री कर सकेंगे।