Punjab

डेलु गोलीकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

 विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर । कमिश्नरेट पुलिस ने नितिन अरोरा उर्फ डेलू गोलीकांड के मुख्य आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 5 जुलाई की देर रात मृतक नितिन अपने साथी रजत, आकाशदीप और अन्य सहित देओल नगर में मौजूद थे।इसी दौरान आकाश ने डेलू पर गोली चला दी और उसे ऑर्थोनोवा अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने रजत को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसने पूछताछ में बताया कि गोली आकाश ने चलाई है। जिसे सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी हरमिंदर सिंह और थाना भार्गव कैंप कि पुलिस ने 2 पिस्टल,4 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि डेलु गैंग के कामों में अड़चन डालता था, जिसे सबक सिखाने के लिए देओल नगर बुलाया जहां डेलु से नोक झोक होने के बाद उसे गोली मार दी गई। आकाश को पनाह देने वाले उसके दोस्त साहिल पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस गोली कांड में पुलिस ने गोपी बाजवा, प्रिंस बाबा और दलबीरा को भी नामजद किया है। पुलिस दलबीरा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है और पुलिस जल्द ही जेल से प्रिंस बाबा, गोपी बाजवा को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button