Punjab

नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में अमृतसर आई बिहार पुलिस

राजेश की रिपोर्ट

अमृतसरः पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में बिहार पुलिस पिछले तीन दिनों से अमृतसर में ढेरा जमाए बैठी है। बिहार के पुलिस थाना बरसोई के सब इंस्पेक्टर जनार्दन और एक सिपाही पिछले तीन दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू के घर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सिद्धू अमृतसर में नहीं होने कारण मिल नहीं सके।

जनार्दन ने बताया कि लोकसभा चुनाव दौरान सिद्धू द्वारा बिहार में दिए गए भाषण में की गई एक टिप्पणी पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था लेकिन वीआईपी पर्सन होने के नाते उनकी जमानत मंजूर हो गई थी। सिद्धू तभी से जमानत पर हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धू की जमानत की समय सीमा अब समाप्त हो रही है जिसे आगे बढ़ाने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर चाहिए लेकिन वह अभी तक सिद्धू से मिल नहीं सके हैं। उन्होंने बताया कि अगर इन दस्तावेजों पर सिद्धू के हस्ताक्षर नहीं मिले तो उनकी जमानत खत्म हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button