Punjab

नकली शराब बनाने के मामले में मशहूर वाइन कांट्रेक्टर बिट्टू छाबड़ा गिरफ्तार

विकास कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना। पंजाब के नामी वाइन कांट्रेक्टर और हार्डीज़ वर्ल्ड के मालिक बिटटू छाबड़ा को जगराओं पुलिस ने मंगलवार काे जालंधर बाईपास रोड स्थित हार्डी वर्ल्ड स्थित उसके आफिस से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस ने वहां से बरामदगी भी की है। मगर उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

बिट्टू छाबड़ा नामी वाइन कांट्रेक्टर केवल छाबड़ा का भाई है। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के निर्देश पर डीएसपी मुलांपुर दाखा गुरबंस सिंह बैंस के नेतृत्व में आई पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी की। करीब पांच महीने पहले जगराओं के नजदीक खंडूर गांव में एक बड़ी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसमें स्कॉच की बोतलों में नकली शराब भरने का मामला सामने आया था। एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों ने छापामारी स्थानीय पुलिस को साथ लेकर की थी। उस दौरान मौके से ब्लैक डॉग, शिवास रीगल, ब्लैक लेबल, जाॅनी वॉकर, रेड लेबल सहित तमाम बड़ी ब्राडेंड शराब की खाली बोतलें व उनके लेबल पकड़े गए थे। सोशल मीडिया पर उस समय उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

मामले की जांच ब्यूरो ऑफ इन्वस्टीगेशन द्वारा की जा रही है

एसएसपी जगराओं विवेक सोनी ने बताया कि पूरे मामले की जांच ब्यूरो ऑफ इन्वस्टीगेशन (बीओआइ) टीम की कर रही है। जिसकी अगुअाई आइजी नागेश्वर राव कर रहे हैं। फरवरी 2020 को खंडूर गांव में पकड़ी गई नकली शराब के मामले में तब थाना जोधा में एफआइआर नंबर 13 दर्ज की थी। बीआेआइ ने जांच के लिए सिट (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) बनाई थी। जिसमें आइजी नागेश्वर राव, एसएसपी जगराअाें विवेक सोनी, डीएसपी दाखा गुरबंस बैंस, एसएचओ थाना जोधां सहित एक एक्साइज डिपार्टमेंट का अफसर शामिल हैं।

पहले भी हो चुकी हैं चार गिरफ्तारियां

एसआइटी की हाई लेवल इंक्वायरी में पुलिस पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज बिटटू छाबड़ा को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से नकली शराब को लेकर छेड़ी मुहिम के बाद से इस केस में भी तेजी आई है। इस मामले में कुछ कांग्रेस नेताओं का भी हाथ होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button