Health

“एक पत्नी के तीन पति” का मामला पंहुचा पुलिस के पास

राजस्थान ब्यूरो रिपोर्ट

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर  शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर दो-दो युवक अपनी पत्नी होने का दावा कर रहा है. पहले पति  से इस महिला ने तलाक ले लिया. वहीं, दूसरे पति से इस महिला को एक लड़का व एक लड़की हुई. लेकिन अब वो बिना तलाक लिए तीसरे पति के पास रह रही है. इस बीच दूसरा पति पुलिस के पास इंसाफ को लेकर चक्कर लगा रहा है. अब एक पत्नी और तीन पति का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.

मामला जोधपुर के हाऊसिंग बोर्ड थाना का है. अपनी शादी का फोटो लेकर खड़े इस युवक का नाम अभिषेक वैष्णव है. उसने 2013 में डिम्पल शर्मा नाम की महिला के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद एक से डेढ़ साल तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में अभिषेक को पता चला कि उसकी पत्नी डिम्पल तो पहले से शादीशुदा है. इस पर दोनों में तकरार हुई.  इस बीच डिम्पल ने अभिषेक पर 376 में मामला दर्ज करवा उसे जेल भिजवा दिया. अभिषेक ने कोर्ट में शादी के सबूत पेश किए तो पत्नी डिम्पल ने राजीनामा कर लिया. लेकिन लॉकडाउन के बाद जब पत्नी पीहर गई तो उसने वहां तीसरी शादी कर ली. अब दूसरा पति अभिषेक पत्नी पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्कर लगा रहा है.

लॉकडाउन के बाद की तीसरी शादी

दरअसल, अभिषेक का डिम्पल से एक लड़का और एक लड़की भी है. लॉकडाउन से पहले सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद अभिषेक की पत्नी डिम्पल पीहर जाने को कहकर सिरोही स्थित विलागारी गांव चली गई. वहां जाकर भी डिम्पल ने बिना तलाक लिए तीसरी शादी कर ली. सिरोही जिले के रहने वाले प्रवीण गर्ग नाम के युवक के साथ डिम्पल अब आगे की जिंदगी बिता रही है.

बिना तलाक के तीसरी शादी पर मामला दर्ज

इस बीच अभिषेक ने शहर के सीएचबी पुलिस थाने में पत्नी डिम्पल के खिलाफ 420 व बिना तलाक के तीसरी शादी करने का मामला दर्ज करवा दिया. थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि कोर्ट से इस्तगासे से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. तीन शादियों के बीच दो बच्चे परेशान हो रहे हैं. लॉकडाउन के बाद डिम्पल सिरोही स्थित विलागारी गांव चली गई. दूसरे पति के अनुसार, डिम्पल की मां ने तीन लाख लेकर डिम्पल की तीसरी शादी करवा दी.

अब वो अपने साथ हुए धोखे को किसी और के साथ न हो इसके लिए क़ानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. डिम्पल अपने तीसरे पति के साथ रह रही है. इधर, दूसरा पति अपने बच्चों के साथ पुलिस का चक्कर लगा रहा है. ऐसे में अब इस मामले में पुलिस अभिषेक को क्या न्याय दिलाती है यह देखना होगा.

Related Articles

Back to top button