प्यार में धोखा मिला तो का ली नींद की गोलियां

कुलजीत सिंह की रिपोर्ट
जंडियाला गुरु, पंजाब । सपना वर्मा निवासी अमृतसर नाम की एक लडक़ी ने प्यार में धोखा मिलने पर खुदकुशी कर ली है ।लडक़ी द्वारा लिखे सुसाइड नोट में शिवम वर्मा नामक के लडक़े पर प्यार में धोखे का आरोप लगाते हुए लडक़ी के पिता ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी दिया है ।लडक़ी ने सुसाइड नोट मर जिस लडक़ा का नाम लिखा है ,उसका नाम।शिवम नंदा है और वह एक होटल का मालिक है।
पुलिस द्वारा लडक़ी के बयानों पर आधारित मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपी।शिवम नंदा और उसका परिवार घर से फरार है। लडक़ी ने सुसाइड नोट पिता को देते हुए कहा कि पापा मुझसे गलती हो गई और मै आपको बता नही सकी कि शिवम नंदा ने मेरे साथ क्या क्या किया है।
लडक़ी के शरीर का रंग नीला होते हुए देख उसका पिता उसे हस्पताल ले गया। लडक़ी ने आखरी बार मरते हुए कहा कि शिवम नंदा ही मेरी मौत का जिम्मेदार है। पुलिस ने शिवम नंदा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।बता दे कि लडक़ी ने 3 जून को नींद की गोलियां खाई थी और उसे गुरु नानक देव हसपताल अमृतसर दाखिल कराया था ।जिसे 10 जून को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया ।