Punjab
सीबीआई का एक नकली ADGP गिरफ़्तार

राकेश की रिपोर्ट
अमृतसर: अमृतसर से पुलिस ने काफी समय से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सीबीआई के एक नकली ADGP गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी से फर्जी पहचान पत्र और कई नकली दस्तावेज़ भी बरामद हुए है। इस नकली ADGP की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गगन पुरवाई निवासी परवीन कुमार के रूप में बतायी जा रही है।
इसने निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर दिलप्रीत सिंह को सीबीआई में बतौर इंस्पेक्टर की नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख की डील भी की थी। जांच में आरोपी द्वारा और भी ठगी के मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।