Punjab

इस युवती ने की सगे भाई से शादी, वजह जानकर आश्चर्य होगा

विक्रम सिंह की रिपोर्ट

पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक हैप्पी जिंदल नाम की युवती ने विदेश जाने के लिए सारी हदे पार कर दी, रिपोर्ट के मुताबिक हैप्पी ने विदेश जाने की चाहत मे अपने ही सगे भाई से शादी कर ली। हैप्पी को आस्ट्रेलिया जाना था आप सभी जानते हैं कि अगर आपको विदेश जा कर रहना है तो आपको वहां के नागरिक से शादी करनी होगी तभी आप वहां रह सकते हैं, हैप्पी का भाई आस्ट्रेलिया मे ही रहता था हैप्पी ने आस्ट्रेलिया जाने के लिए सगे भाई से ही फर्जी शादी रचा ली, पुलिस ने हैप्पी और उसके सभी घर वालों के खिलाफ धाके धड़ी का केस दर्ज करा है।

रिपोर्ट के मुताबिक थाना बालियांवाली में दर्ज शिकायत में बठिंडा निवासी रणवीर कौर ने पुलिस को बताया कि उसकी मासी, मौसा, अमनदीप कौर, लड़के जगरूप सिंह, मनदीप सिंह व नानी दलीप कौर ने साजिश रचा कर हैप्पी को आस्ट्रेलिया भेज दियापुलिस ने हैप्पी के सभी घर वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया पुलिस सभी घर वालों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button