Health
इस गांव में नई नवेली दुल्हन 5 दिन तक रहती है बिना कपड़ों के

मनोज उनियाल की रिपोर्ट
आज हम आपको भारत की एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक अजीब ही प्रथा प्रचलित है जिस गांव में जो भी नई नवेली दुल्हन आती है उसे 5 दिनों तक बिना कपड़ों के रखा जाता है।
हम जिस गाँव की बात कर रहे है वो हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी में पीणी गांव है. इस गांव की ये परंपरा हर कोई मंटा है और शादी के बाद वो पांच दिन तक लड़की को कपडे नहीं पहनने देते है।
यहां तक कि 5 दिनों तक उसे उसके पति से भी दूर रखते हैं वह केवल एक कमरे में नदी है जहां उस गांव की औरतें ही उससे नई नवेली दुल्हन के पास जा सकती हैं।
कहा ये भी जाता है की इस परंपरा की मनीयता बहुत है ऐसा करने पर जीवन में कोई भी पेशानिया नहीं आती ख़ुशी से अपना जीवन बीत जाता है।
आज की आधुनिक युग में भी भारत में ऐसी प्रथाएं मौजूद हैं जो कि कहीं ना कहीं सही नहीं है।