Health

तैरती लाश चार घंटे बाद अचानक जिंदा हो उठी तो पुलिस भी रह गई दंग

सुनीता देवी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। भगवान के घर में देर हो सकती है लेकिन कभी अंधेर नहीं होता है, यानी की अगर किसी व्यक्ति ने किसी भला किया है तो उसे उसका फल जरूर मिलता है चाहें वो थोडी देर से ही मिले। एक ऐसी ही घटना शिवनाथ नदी महमरा एनीकट पर मंगलवार की सुबह अजीबो-गरीब वाकिया सामने आया। यहां चार घंटे तक नदी के पानी में डूबे रहने के बाद भी एक बुजुर्ग महिला जिंदा बच गई। आज सुबह नदी तट पर नहा रहे कुछ लोगों को पानी में तैरता नजर आया, ध्यान से देखने पर इंसानी शरीर का आभास हुआ। तत्काल मछुआरों ने नदी में छलांग लगाई और बॉडी को पानी से बाहर निकाला।

बॉडी निकालने से पूर्व लोगों ने इसकी सूचना पुलगांव थाने को दे दी। जब नदी से शरीर को बाहर निकाला गया तो वह 80-85 साल की वृद्ध महिला निकली। पानी में लगभग चार घंटे डूबे रहने के बाद शरीर पूरी तरह से सफेद पड़ चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शरीर में हरकत हुई कुछ देर बाद वृद्ध महिला के जीवित होने का आभास हुआ। थोड़ी देर बाद बुजुर्ग महिला को होश आ गया।

पुलिस ने जब वृद्धा से पूछताछ की तो पता चला कि दुर्ग नयापारा से लगे कंडऱा मोहल्ले की वह रहने वाली है। मंगलवार की सुबह 4 बजे आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगाई थी, परन्तु पानी की सतह में नहीं डूब पाई। बेहोश हो जाने से शरीर पानी में 4 घंटे तक तैरता रहा। जिसे मछुआरों ने निकाला। बुजुर्ग के जीवित होने की सूचना पुलिस उनके घर वालों को दी। महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button