अपने ही ससुराल में चोरी करवाने वाली बहू कैसे आई पुलिस के कब्जे में ..?

गौरव गोवंडी की रिपोर्ट
पुणे में सामने आए एक अजीबोगरीब मामले में एक महिला ने अपने पुरुष मित्र (ब्वॉयफ्रेंड) के साथ मिलकर अपनी ही ससुराल में चोरी करवाई. पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.महिला को पूछताछ के लिए 9 जून तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा. हालांकि महिला का बॉयफ्रेंड अभी फरार है. मामला बिब्वेवाड़ी इलाके का है.
इस दौरान महिला ने पति के घर से सामान, जेवर और नकद राशि समेत 1.74 करोड़ रुपए की चोरी करवाई. इस महिला ने बॉयफ्रेंड की मदद के लिए घर की चाबियां उपलब्ध करवाईं और सीसीटीवी कैमरों को दूसरी तरफ मोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि अक्षय दिलीप भंडारी (33) ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया था कि वे लोकेश सोसायटी के गायत्री अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर एक में अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं. उनके भाई अमर की शादी मृणाल से हुई थी. अक्षय मसालों का कारोबार करते हैं. घर में उन्होंने जेवर और नकद राशि रखी थी.
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया बहू का हाथ
मृणाल ने बताया कि 31 मई को पूरा परिवार एक रिश्तेदार के घर गया था. घर से निकलने से पहले उसने घर की चाबियां जूतों की रैक में छिपा दीं और इसके बारे में चुपचाप बुबाने को बता दिया. घर लौटे परिवारवालों ने जब पाया कि घर में चोरी हो गई है तो सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. कैमरे में किसी महिला के हाथ सीसीटीवी कैमरे को घुमाते हुए नजर आए.
पहले बदनामी के डर से नहीं की बहू की शिकायत
भंडारी परिवार ने घर से कैश और जेवर चोरी होने के बाद जब निगरानी की तो मृणाल को पकड़ा गया. अक्षय भंडारी ने बताया कि आरंभ में घर को बदनामी से बचाने के लिए उन लोगों ने मृणाल को समझाया और कोई पुलिस में शिकायत नहीं की. वे लोग गुपचुप तरीके से मृणाल के बॉयफ्रेंड बुबाने की तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिला. इधर मृणाल की हरकतें भी नहीं सुधरीं तो घरवालों को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
मर्जी के खिलाफ हुई थी मृणाल की शादी
एसपी कुमार घड़के ने बताया कि मृणाल की शादी से पहले उसका अफेयर उसके ब्वॉयफ्रेंड बुबाने से चल रहा था. दोनों के परिवारवाले शादी के लिए राजी नहीं थे. मृणाल की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ अमर से 2016 में कर दी गई.
मृणाल ने पूछताछ में बताया कि वह बुबाने को 2013 से जानती थी. उन लोगों की योजना थी कि ससुराल से वह भारी रकम चुराएगी, उसके बाद दोनों देश छोड़कर भाग जाएंगे. पुलिस ने बताया कि बुबाने के खिलाफ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.