Punjab

किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने तोड़ फोड़ की और गोली चलाई

राकेश की रिपोर्ट

अमृतसर: एक ओर जहां कोरोना ने दुनिया में कहर मचाया हुआ है वहीं कोरोना लॉकडाउन के चलते आई आर्थिक मंदी को लेकर लूटपाट, झगड़े और पैसों के लिए क्राइम बढ़ने लगा है। ताजा मामला अमृतसर के सुल्तानविंड रोड से सामने आया है, जहां किराएदार और मकान मालिक के बीच किराए को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े दौरान जहां मकान मालिक ने सामान की तोड़फोड़ की वहीं किराएदार पर फायरिंग भी की गई। हालांकि इस फायरिंग में कोई जानी नुकसान होने की खबर नहीं मिली लेकिन घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बहुत नुकसान पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक किराएदार से बनता किराया मांग रहा था लेकिन कोरोना के चलते काम ठप्प होने के चलते किराएदार द्वारा फिलहाल पैसे नहीं दिए गए, जिसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और फिर हाथापाई शुरू हो गई। इस संबंधी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button